Ranchi: घरेलू गैस सिंलेडर का दाम में बुधवार को वृद्धि की गई है. इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने आवाज बुलंद किया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर इतनी महंगी रसोई गैस कौन खरीद सकता है. राजीव रंजन ने बढ़े हुए मूल्य को तत्काल वापस लेने की मांग की है.
इसे पढ़ें-रांची: प्लास्टिक पर बैन के बाद राजधानीवासी हुए सजग, नॉनवेज भी सखुआ के पत्ते में
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि 2014 के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी ने महंगाई को बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था. बड़ी प्रखरता और मुखरता से महंगाई के मुद्दे को उठाने का काम किया. नारा दिया– बहुत हुई महंगाई की मार. विडंबना देखिए कि उन्हीं के राज में महंगाई में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है. हर दिन कुछ न कुछ चीजों के दाम में वृद्धि हो रही है. ऐसी कोई दिन नहीं जब महंगाई के कारण जनता की कमर ना टूटती हो.
इसे भी पढ़ें-DSPMU में मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती
उन्होंने कहा, ऐसा ही एक नारा था ‘चीन को लाल आंख दिखाने का’. तो चीन तो भारत की सीमाओं में घुसपैठ कर चुका है. पुल बना रहा हैं. बंकर बना रहा है. सड़क बना रहा है. आज लोगों की थाली से खाना छिनता जा रहा है. ऐसे में हम कैसे कह सकते हैं कि लोगों के अच्छे दिन आएंगे.
Leave a Reply