Bokaro: बालीडीह मोड़ से ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटे गए ट्रक के साथ पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. और इसके साथ ही इस लूटकांड का उद्भेदन भी कर दिया गया है. आपको बता दें कि बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित बालीडीह मोड़ के पास से भारत गैस कंपनी के सिलेंडर से लदे ट्रक संख्या JH 02AW /0512 को लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर 27 फरवरी को लूट लिया था. और चालक का हाथ-पैर बांधकर उसे ट्रक में लेटा दिया था. ट्रक को लेकर भागने के क्रम में ट्रक खराब हो गयी. जिसे छोड़कर अपराधी 17 हजार रुपये लेकर भाग गए. उसी दिन ट्रक संख्या jh 20A 6529 कमलापुर होटल पर खड़ी थी. जिसपर 306 गैस सिलेंडर लदे थे. जिसे इन्हीं अपराधियों ने सिलेंडर समेत लूट लिया था. तथा चालक के हाथ-पैर बांधकर पेड़ में बांध दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- चाहे कुछ हो जाये हजारीबाग के उपायुक्त स्वत: संज्ञान नहीं लेंगे !
लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
इस लूट के मामले में पुलिस बालीडीह थाना एवं टोलगेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब खंगालना शुरू की तो, पुलिस को सुराग हाथ लगा. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. सभी लूटेरे रांची के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले हैं. डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि, लूटे गए ट्रक को लोहरदगा से बरामद कर लिया गया है. जबकि सिलेंडर को चान्हो स्थित इंडियन गैस के गोदाम में छुपाकर रखा गया है. जहां पुलिस दल को रवाना किया गया है. लूटे गए सिलेंडर भारत गैस कंपनी का हैं. डीएसपी के मुताबिक घटना 27 फरवरी की है. और मामला बालीडीह थाना में दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन की कमान महिला कर्मियों के हाथ