Adityapur (sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टीचर ट्रेनिंग मोड़ पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने मोबाइल छिनतई का प्रयास किया. छिनतई में असफल होने पर बदमाशों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग मोड़ पर लगभग शाम 5:30 बजे लालबाबू यादव के लड़के भीम यादव से एक बदमाश मोबाइल छिनतई कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : शिलापट्ट पर नाम नहीं हाेने से भड़के पंचायत प्रतिनिधि, किया जमकर हंगामा
इसका विरोध करने पर युवक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और भीम को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. इसमें दो लोगों को चोट लगी है. घटना की सूचना मौजूद लोगों ने आदित्यपुर थाना को दी. साथ ही स्थानीय लोगों ने दौड़ाया तो आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग गया है. मौके पर पहुंची पुलिस बाइक जब्त कर थाना ले आई है. दिनदहाड़े घटी इस घटना से आम जनता में काफी रोष है.
Leave a Reply