Ranchi : असामाजिक तत्वों द्वारा झारखंड में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है. पहले लोहरदगा में धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस फेंका गया था. वहीं रविवार को राजधानी रांची के रातू रोड स्थित एक धार्मिक स्थल के पास असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस फेंक दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
प्रतिबंधित मांस फेंके जाने की सूचना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. इसकी सूचना मिलने के बाद सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बोरे में बंद प्रतिबंधित मांस को अपने साथ लेकर चली गई. पुलिस इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की जानकारी जुटाने में लग गई है.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : फूड प्वाइजनिंग से मौत हुए बच्चियों के परिजनों से मिलीं जिप सदस्य, बंधाया ढांढस
Leave a Reply