कोडरमा : झारखंड राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) के बैनर तले साहु धर्मशाला झुमरीतिलैया में राष्ट्रव्यापी मांग दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी का उदघाटन करते हुए आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 1975 से ही देश के सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौती, बच्चों में कुपोषण का सामना करते हुए देश की सेवा कर रही हैं. ऑल इंडिया आंगनवाड़ी फेडरेशन (आइफा) के आह्वान पर 26 हजार वेतन देने, सेवानिवृति के बाद 10 हजार पेंशन और ग्रेच्युटी देने, स्थाईकरण करने आदि मांगों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- चाकुलिया : पद्मश्री जमुना टुडू ने अर्जुन मुंडा को रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल होने का दिया आमंत्रण
धन की कमी से जूझ रही आईसीडीएस योजना
मीरा देवी ने कहा कि हेमन्त सरकार ने 10 हज़ार मानदेय का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया गया. जिसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन खड़ा करना होगा. मुख्य अतिथि मज़दूर नेता और सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि आईसीडीएस योजना लंबे समय से धन की कमी से जूझ रही है, लेकिन दुर्भाग्य से केन्द्र सरकार ने तो ऐसे उपाय किए हैं जो आईसीडीएस को ही खत्म कर देगा और भारत के संविधान द्वारा गारंटीकृत बच्चों और आंगनबाड़ी कर्मियों के सभी बुनियादी अधिकारों से वंचित कर देगा. कॉरपोरेट्स के हाथों आईसीडीएस को देने और निजीकरण का सीटू करेगा विरोध. नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत आईसीडीएस को लाने से प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) की अवधारणा को ही खत्म कर देगी. जिसके परिणाम स्वरूप प्री-स्कूल शिक्षा का निजीकरण होगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार : एटीएम के गार्ड को पीएम पोर्टल पर अपशब्द लिखना पड़ा महंगा, जाना होगा जेल
चार वर्षों में नहीं बढ़ाया गया मानदेय- शोभा प्रसाद
जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद और सचिव वर्षा रानी ने कहा कि काम का बोझ कई गुना बढ़ा दिया गया है. वहीं आसमान छूती कीमतों के बावजूद पिछले चार वर्षों में मानदेय नहीं बढ़ाया गया. एक वर्ष पूर्व भरा हुआ दो गैस सिलेंडर दिया गया, लेकिन अब गैस भराने का पैसा नहीं दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले छः माह से मानदेय नहीं दिया है. पोषण ट्रैकर ऐप पर काम करने के लिए न मोबाइल दिया जा रहा है और न ही डेटा पैक भराया जा रहा है, इसलिए संघर्ष ही रास्ता है. गोष्ठी को उर्मिला देवी, मंजू मेहता, कुमारी अनामिका, बेबी कुमारी, संध्या बर्नवाल, रेणु देवी ने सम्बोधित किया. इनके अलावा कार्यक्रम में रीना, कांति, आशा, देवंती, अनीता, ललीता, गुंजा, रंजु गुप्ता, सुनैना, पिंकी, उषा, मंजू, विद्या, संजू मेहता, मंदाकिनी, पूनम, संगीता, गीता सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में बकरीद पर प्रशासन रहा मुस्तैद, बनी रही शांति
Leave a Reply