Ranchi: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.अनामिका गौतम की क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी. हाईकोर्ट के द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश देते हुए 3 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.
इसे भी पढ़े – राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने Lagatar.in का किया उद्घाटन कहा, न्यूज पोर्टल बनेगा आम लोगों की आवाज
अनामिका गौतम की याचिका पर हुई सुनवाई
गुरुवार को अनामिका गौतम की याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर अनामिका गौतम जांच में सहयोग नहीं करती हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने अदालत को बताया कि अनामिका गौतम पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं और देवघर में जमीन खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं की है और न ही सरकार को कोई राजस्व का नुकसान हुआ है इसलिए प्राथमिकी को रदद् किया जाये
बता दें कि एलोकेसी धाम की जमीन खरीद के मामले में एक जनहित याचिका भी दायर की गई है इसके साथ ही यह मामला पिछले दिनों राजनीतिक दलों के बीच भी हॉट केक बना हुआ था.
इसे भी पढ़े –रांची समेत राज्य के 14 जिलों में GREEN CRACKERS की होगी बिक्री