Ranchi : झारखंड सरकार ने रांची एयरपोर्ट से पांच और विमान सेवाओं के परिचालन की अनुमति दे दी है. बुधवार की शाम राज्य सरकार के सचिव ने रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी है. इस अनुमति के बाद अब रांची एयरपोर्ट से 17 विमान देश के विभिन्न शहरों के लिये परिचालन होगा. मौजूदा समय में यहां से केवल 12 विमानों का परिचालन होता है. यह विमान सेवाएं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के बीच आवाजाही करती है.
राज्य में कोरोना वायरस बढ़ने की आशंका से झारखंड सरकार ने रांची से केवल दस विमान सेवाओं तक ही सीमित कर दी थी. लेकिन पर्व त्योहार और यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी सेवाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से आग्रह कर रही थी. पिछले सप्ताह भी अथॉरिटी ने राज्य सरकार से विमान सेवाओं को बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था.
दिन में नहीं होगी विमानों की आवाजाही
रांची एयरपोर्ट में 16 नवंबर से 15 जनवरी तक दिन के 10.00 बजे से शाम के 6.00 बजे तक विमानों का परिचालन नहीं होगा. रांची एयरपोर्ट के रनवे रीकारपेंटिंग का कार्य किया जाएगा. यह कार्य दिन में ही किया जा सकता है. 16 नवंबर से 15 जनवरी काम चलेगा. इसके कारण दो महीने तक विमान सेवाओं के समय बदले जाएंगे. विमान सेवाएं अहले सुबह और रात में जारी रहेगा.
पहले ही एयर इंडिया ने बदला समय
एयर इंडिया ने पहले ही अपने विमान सेवाओं के समय में परिवर्तन किया है. एयर इंडिया का विमान दिल्ली से 5.20 बजे शाम को प्रस्थान कर रात 7.05 बजे रांची पहुंचेगा. यहां से 7.45 बजे प्रस्थान कर रात 9.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.