Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही आ गए हैं पर राज्य में राजनीतिक हलचल अभी भी जारी है. गुरुवार को राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विधायकों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया की बिहार में उनकी ही सरकार बनने जा रही है.
इसे देखें…
तेजस्वी ने विधायकों को अगले महीने तक पटना में ही रूकने को कहा
तेजस्वी ने अपनी पार्टी के विधायकों को एक महीने तक पटना में ही रहने को कहा है तेजस्वी यादव को गठबंधन में से कांग्रेस के कुछ विधायकों के छिटकने की आशंका है, ऐसे में वो पूरी तरह सतर्क रहना चाहते हैं. इसी बैठक में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता चुना गया था.
इसे पढ़ें…राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने Lagatar.in का किया उद्घाटन कहा, न्यूज पोर्टल बनेगा आम लोगों की आवाज
कांग्रेस के प्रदर्शन पर उठे सवाल
बताते चलें कि बिहार में महागठबंधन को इस बार 110 सीटें मिली हैं और लगातार सरकार पर जबरन कई प्रत्याशियों को हराने का आरोप लगाया जा रहा है. महागठबंधन में आरजेडी ने 75 और लेफ्ट पार्टियों ने 16 सीटें जीती हैं. इसके अलावा बात करें कांग्रेस की तो कुछ नेताओं ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं.