Chaibasa (sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा का मंडल कारा में क्षमता से अधिक कैदी होने से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है. इस कारण अब यहाँ के कैदियों को अन्य जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. मंडल कारा चाईबासा में 620 कैदियों का क्षमता है, लेकिन वहाँ लगभग 850 की संख्या में कैदी कैद है. कैदियों की संख्या ज्यादा होने के कारण जेल प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार कैदियों की संख्या बढ़ने से फिलहाल छोटे-छोटे मामलों पर अब रिहाई करने पर विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा का किया दौरा\
व्यवस्था दुरुस्त करने का हो रहा प्रयास
सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत कई कैदी को रिहा किया जाएगा. इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है. चाईबासा में अधिक कैदी रखने का मामला पिछले कई वर्षों से चल रहा है. एक समय में यहां 1000 तक कैदी पहुंच चुके थे. लेकिन इधर-उधर के जेल में शिफ्ट करने के बाद वर्तमान समय में कैदियों की संख्या घटकर 850 तक हो गई है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : वार्ड 23 में गैस पाइप लाइन को किया क्षतिग्रस्त, पार्षद ने उठाई आवाज
मालूम हो कि क्षमता से अधिक कैदी होने से जेल प्रशासन को कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. क्षमता से अधिक कैदियों रखने का मामला को दूर करने को लेकर लगातार प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है, अब न्यायाधीशों की ओर से भी पहल की जा रही है.
Leave a Reply