Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पशुपालन विभाग के 6 डॉक्टरों का तबादला होने से विभाग में पशु डॉक्टरों की कमी हो गई है. इससे 3 अगस्त से शुरू होने वाले पशु टीकाकरण अभियान एक सप्ताह विलंब से शुरू होगा. टीकाकरण अब 8 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. दुधरू पशुओं का लंगड़ी बुखार व गलाघोंटू से बचाव के लिए उन्हें एचएस-बीक्यू (हिमेरेजिक सिप्टेसिमिया-ब्लैक क्वार्टर) के टीके लगाना जरूरी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रवीण सिंह ने बताया कि विभाग ने इस बार 1.3 लाख पशुओं को एचएस-बीक्यू के टीके लगाने का लक्ष्य रखा है. डॉक्टरों के स्थानांतरण के कारण टीकाकरण की तिथि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नई शिक्षा नीति विद्यार्थी केंद्रित -डॉ धनंजय
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...