Dhanbad : आईआईटी आईएसएम, धनबाद (Dhanbad) ने अपना परसेप्शन सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने 5 अगस्त को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान में एकेडमिक, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) प्रोजेक्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन, प्लेसमेंट आदि पर शुरू किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में आईआईटी-आइएसएम वर्ष 2021 के मुकाबले 12 पायदान लुढ़ककर 38वें स्थान पर आ गया है. निदेशक ने बताया कि इस बार आईआईटी में नामांकन के लिए बेस्ट रैंक जेईई 900 के आसपास रहा जो पहले के मुकाबले सुधरा है, लेकिन बीआईटी सिंदरी का परसेप्शन आईआईटी से बेहतर है इसलिए वहां नामांकन की जेईई रैंकिंग आईआईटी से बेहतर रही है.
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की छवि की आड़ छुपने का प्रयास
निदेशक ने कहा कि धनबाद की छवि गैंग्स ऑफ वासेपुर की वजह से खराब है. इसके चलते यहां पर अभिभावक छात्राओं का नामांकन नहीं कराना चाहते हैं. हालांकि अभिभावक कैंपस में आने और संस्थान व धनबाद का माहौल देखने के बाद अपना विचार बदल लेते हैं और छात्राओं का नामांकन भी कराते हैं. लेकिन कॉलेज में छात्राओं की संख्या का कम होना, फैकल्टी की कमी, महिला फैकल्टी की कमी रैंकिंग में बाधा है. इसे देखते हुए ऐसी सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश की गई, जिससे महिला फैकल्टी का रुझान संस्थान के प्रति बढ़े.
रैंकिंग सुधारने को लगातार हो रहे प्रयास
निदेशक ने प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि संस्थान की रैंकिंग सुधारने के लिए कई बिंदुओं पर लगातार काम हो रहा है. एकेडमिक्स में सीबीसीएस सिस्टम इंट्रोड्यूस किया गया है, वहीं डबल मेजर प्रोग्राम, इन टाइम रजिस्ट्रेशन, अंतराष्ट्रीय जनरल में पेपर प्रजेंटेशन को अनिवार्य बनाया गया है. रिसर्च एंड डेवलपमेंट में हाई वैल्यू प्रोजेक्ट, टेक्नोलॉजी वेस्ड रिसर्च, हब एंड स्पोक मॉडल के साथ बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू, मोबिलिटी प्रोग्राम के तहत अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ छात्रों का एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया गया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़े तो स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ी
निदेशक ने बताया कि संस्थान में फिलहाल फैकेल्टी मेंबर्स के लिए 180 फ्लैट्स और 2000 विद्यार्थियों के लिए बॉयज हॉस्टल बनाए गए हैं. पुराने सभी हॉस्टल व पेनमैन ऑडिटोरियम का रिनोवेशन किया गया है. स्पोर्ट्स फैसिलिटीज बढ़ाने के लिए अपर ओर लोअर ग्राउंड पर फ्लड लाइट के साथ इंडोर और आउटडोर खेलों की कई अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. संस्थान में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले 4 साल में 126 वैकेंसी निकाली गई, जिसमें 96 शिक्षकों ने ज्वाइन किया है. संस्थान में 6700 विद्यार्थियों के लिए 340 शिक्षक हैं. इस बार 98% विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है और हाईएस्ट पैकेज एक करोड़ के ऊपर तक गया है. इससे संस्थान की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आईआईटी-आइएसएम का 41वां दीक्षांत समारोह 13-14 अगस्त को