ऐसे अधिकारी को निगम से हटाया जाए
बैठक में मौजूद अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और सिटी मैनेजर अंबुज को मेयर ने निर्देश देते हुए कहा कि इफोर्समेंट सेल के किसी भी अधिकारी द्वारा गलती होने पर कारवाई हो. ऐसे अधिकारी को निगम से हटाया जाए. जनता के हित के लिए इर्फोसमेंट सेल है. इसका ख्याल रखा जाए. सुधार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. उल्लेखनीय है की निगम की इंफोर्समेंट सेल का गठन 2017 में किया गया था. इस सिलसिले में इफोर्समेंट इंचार्ज अंबुज से बात करने कि कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें- अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumars-wife-refuted-the-news-published-in-the-media-said-she-does-not-have-any-16-flats/">अधिवक्ताराजीव कुमार की पत्नी ने मीडिया में छपी खबरों का किया खंडन, कहा- उनके पास नहीं है कोई 16 फ्लैट [wpse_comments_template]