Ranchi : झारखंड में पिछले 24घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. जिस कारण जन-जीवन काफी अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गये है. कई इलाक़ों में पानी घूस गया है. इसी दौरान रांची सिविल कोर्ट परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसके नीचे कई गाड़ियां दब गई है. जानकारी के मुताबिक़ पेड़ गिरने से क़रीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है. हालांकि किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी है. शनिवार का दिन होने के कारण और सुबह से बारिश होने के कारण सिविल कोर्ट में वकीलों एवं आम लोगों की भीड़ काफ़ी कम थी. जिसके कारण बड़ी घटना नहीं हुई. पढ़ें – गढ़वा : घेराव कर रहे लोगों ने मेराल थाने में किया पथराव, पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...