Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को झारखंड उच्च न्यायालय के वकील राजीव कुमार की पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि बंगाल पुलिस ने 24 अगस्त को उनकी आवाज का नमूना लेने के लिए बैंकशाल स्ट्रीट की विशेष अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की है. पढ़ें – रांची सिविल कोर्ट में गिरा पेड़, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
इसे भी पढ़ें – राजभवन, एसएसपी आवास, शहीद चौक समेत इन 11 जगहों पर गिरे पेड़, आवागमन बाधित
ईडी और बंगाल पुलिस के बीच टकराव की स्थिति ला सकता
वॉइस सैंपल ईडी और बंगाल पुलिस के बीच टकराव की स्थिति ला सकता है. क्योंकि बंगाल पुलिस का यह एक्शन ईडी को राजीव कुमार को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने से रोक सकता है. कोलकाता के एक वकील ने बताया कि “कोलकाता पुलिस ने विशेष अदालत में एक याचिका दायर की है और कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है. रांची में विशेष पीएमएलए अदालत ने ईडी को 20 अगस्त से शुरू होने वाले छह दिनों के पुलिस रिमांड में पूछताछ करने की अनुमति दी है. ED के क्षेत्रीय कार्यालय से ईडी अधिकारियों की एक टीम राजीव कुमार को रांची लाने के लिए कोलकाता गई थी.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा : घेराव कर रहे लोगों ने मेराल थाने में किया पथराव, पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल
31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने किया है गिरफ्तार
बता दें कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल से कथित तौर पर जबरन वसूली करने के आरोप में 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राजीव कुमार वर्तमान में बंगाल के अलीपुर जेल में बंद हैं. कोलकाता पुलिस ने दावा किया कि राजीव कुमार को 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसे उन्होंने एक जनहित याचिका 4290/21 में राहत देने के लिए अमित अग्रवाल से कथित रूप से वसूला था. यह जनहित याचिका शिव शंकर शर्मा ने दायर की थी, जिन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विभिन्न मुखौटा कंपनियों के माध्यम से बेहिसाब धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था. अमित अग्रवाल के खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए थे, हालांकि, प्रतिवादी नहीं है. याचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार हैं.
ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बंगाल पुलिस द्वारा ईडी के रांची जोन के पूर्व उप निदेशक सुबोध कुमार को नोटिस जारी करने के बाद मामला सुर्खियों में छाया था.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये