Kaushal Anand
Ranchi: राजधानी समेत झारखंड के कई जिलों में 36 घंटे तक हुई नॉन स्टॉप बारिश और तेज हवा का सबसे अधिक असर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा है. राजधानी रांची की बात करें तो कई इलाके ऐसे हैं, जहां 36 घंटे तक बिजली नहीं रही. वहीं जमशेदपुर के खरखई नदी में आयी बाढ़ के बाद निचले इलाके के कई क्षेत्र पानी में डूब गए. इन इलाकों में अब तक बिजली बहाल नहीं हो पायी है. जेबीवीएनएल अफसरों की मानें तो बारिश से ज्यादा तेज हवा की वजह से बिजली आपूर्ति उपकरणों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. इसे दुरूस्त करने में लगे समय के कारण बिजली रि-स्टोर में समय लग रहा है.
इसे भी पढ़ें-गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करने और गालियां देने वाली महिला का वीडियो वायरल, नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया
रांची में पिछले 36 घंटे में क्या रही स्थिति
-रांची के नॉर्थ आफिस पाड़ा में करीब 36 घंटे बिजली नहीं रही.
-बरियातू रोड के कई इलकों में शनिवार दिन भर, फिर आज रविवार को सुबह से दोपहर तक बिजली नहीं रही.
-रानी बगान, चेशायर होम रोड में भी 20-20 घंटे तक बिजली नहीं रही.
-अशोक नगर रोड नंबर एक के क्षेत्र में 18 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही.
-एचईसी के सेक्टर 2 में 18 घंटे तक बिजली नहीं रही.
-टुंगरी टोली, नेवरी, विकास एरिया में 20 घंटे तक बिजली नहीं रही.
-कोकर बिजली ऑफिस एरिया में 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही.
-डोरंडा पारस टोली, अंसारी लेन, दर्जी मुहल्ला इलाके में 30 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही.
-कटहल मोड़ इलाके में 29 घंटे तक बिजली नहीं रही.
-एचईसी सेक्टर में आज सुबह से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रही.
-ओरमांझी में गत 24 घंटे से बिजली नहीं रही.
-बहु बाजार इलाके में बिजली तो आज आयी मगर हाई वोल्टेज के कारण समस्या बढ़ गयी.
-पारस टोली डोरंडा इलाके में 27 घंटे से बिजली नहीं रही.
-पुरूलिया रोड, कुम्हार टोली व आसपास के क्षेत्रों में 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली नहीं रही.
-नामकुम इलाके में 36 घंटे से बिजली नहीं रही.
-धुर्वा नया सराय इलाके में 18 घंटे तक बिजली नहीं रही.
-शहर के अन्य क्षेत्रों में बीती रात को बिजली बहाल हुई मगर आने-जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. आज भी बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रही.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: मासस एवं झामुमो छोड़कर कई युवकों ने थामा भाजपा का दामन
राज्य के अन्य जिलों की स्थिति
-जमशेदुपर के डूब क्षेत्र में 36 घंटे से बिजली नहीं
-शहरी क्षेत्र में बीती रात तक बिजली री-स्टोर हो गयी, मगर ग्रामीण क्षेत्र जैसे सरायकेला, चाईबासा, चक्रधपुर के ग्रामीण इलाकों में बिजली की हालत अब भी खराब चल रही है.
-धनबाद, बोकारो इलाके में डीवीसी कमांड एरिया के द्वरा पहले तो 3 से 7 घंटे बिजली कटौती की गयी. वहीं बारिश के कारण शहरी क्षेत्र में बिजली री-स्टोर आज हो पाई, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अब भी खराब है. कई क्षेत्रों में बिजली बहाल होने के बाद भी बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी है.
-पलामू एरिया की बात करें तो शहरी क्षेत्र में बीते 36 घंटे में मुश्कित से 10 घंटे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 7 से 8 घंटे ही बिजली रही.
-संथाल परगना इलाके में भी बिजली का हाल बहुत बूरा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गत 36 घंटे में मुश्किल से 10 घंटे और शहरी क्षेत्र में 12 से 14 घंटे बिजली रही.