Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के बसरिया स्थित महुआबाद मैदान में रविवार को 73वां वन महोत्सव हुआ. यह महोत्सव हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल ने किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला शामिल हुए. इसके अलावा प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, चौपारण-2 के जिला परिषद सदस्य रवि शंकर अकेला, मुखिया मंजू देवी, जानकी यादव और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव शामिल हुए.
कार्यक्रम का संचालन वन प्रमंडल पदाधिकारी आरएन मिश्रा ने किया. इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील करते हुए सभी को अनिवार्य रूप से पौधरोपण करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से प्राकृतिक सुंदरता बनी रहती है. वनों के होने से धरती पर संतुलन बना रहता है. कहा कि आज के दौर में बढ़ती हुई आबादी की वजह से वनों का क्षेत्र काफी कम होता जा रहा है. यह चिंता का विषय है. वहीं उप प्रमुख प्रीति गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों को वनों के प्रति जागरूक करना और उनके महत्व को समझाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिला परिषद सदस्य रवि शंकर अकेला ने कहा कि वन महोत्सव के दिन बड़े पैमाने पर पौधरोपण करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
इसे भी पढ़ें- निलंबित अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ होगा पीई दर्ज, सीएम हेमंत ने दी स्वीकृति
महोत्सव में प्रशिक्षु आईएफएससी शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षक एके परमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी वन्य प्राणी आश्रयणी हजारीबाग अवनीश कुमार चौधरी, प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, सिकंदर नायक, अजीत कुमार गंजू के अलावा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुधीर कौशल, कांग्रेस जिला सचिव विकाश गुप्ता, सहकारिता विभाग अध्यक्ष रेवाली पासवान, समाजासेवी बीरबल साहू, कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व अब्दुल अजीज उर्फ हाफिज जी, पंचायत सचिव उमेश साव, अधिवक्ता मुकेश सिन्हा, राजेश साव और लालेश साहू सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- ED ने वकील राजीव कुमार को लाई रांची, बेटी रूचित्रा का आरोप- पापा को फंसाया गया