Manoj Choubey
Pakur : पाकुड़ ज़िले के विभिन्न हिस्सों में सरकारी गोचर जमीनों पर दबंगों का कब्ज़ा हो रहा है. प्रशासन और विभाग को लगातार लोग इसकी शिकायतें कर रहे हैं. लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद में है. सदर प्रखंड के सीता पहाड़ी पंचायत स्थित सीता पहाड़ी गांव की यही कहानी है.
दबंगों ने गोचर ज़मीन पर जमाया कब्ज़ा
यहां सरकारी गोचर जमीन की जमाबंदी नंबर 188 और दाग नंबर 818 पर सीता पहाड़ी गांव के ही 8 दबंगों ने कब्ज़ा जमाकर अवैध रूप से घर बना लिया है. इतना ही नहीं उससे निकलने वाली सड़क को भी अपने दखल कब्ज़े में ले लिया है. जिसके कारण सड़क संकरी हो गई और रिक्शा, टोटो और बैलगाड़ी के परिचालन में परेशानी होती है. ज़मीन पर अवैध कब्ज़े के कारण पशुओं के लिए घास चरने की जगह भी नहीं बची है.
एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं
निजामुद्दीन शेख, लालटू शेख, बदर शेख, आंसुर रहमान, अब्दुल वहाब, बासीद शेख, कदम शेख और नौशाद शेख पर अवैध कब्ज़े का रोप लगाते हुए ग्रामीणों ने 31 जुलाई 2021 को पाकुड़ प्रखंड के सीओ को लिखित सूचना देकर वैध कब्ज़ा हटाने की अपील की थी. सीता पहाड़ी गांव के शीश मोहम्मद शेख, लोहारी शेख, उज्जवल मंडल और नोजी शेख ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत 31 जुलाई 2021 से ही सीओ कार्यालय में धूल फांक रही है. एक साल गुज़र जाने के बाद भी सीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ग्रामीणों को देते हैं धमकी
ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों का मनोबल इस क़दर बढ़ा हुआ है कि ग्रामीणों को सरेआम धमकी दी जाती है. ग्रामीणों को डांट डपट कर अवैध कब्ज़ा धारी भगा देते हैं. ग्रामीणों से कहा जाता है कि प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
सीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पाकुड़ सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी आलोक बरन केसरी से जब इस बाबत बात की गई, तो उन्होंने ज़ल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. सीओ ने कहा कि अवैध कब्ज़ा को हटाया जाएगा. दोषियों के ख़िलाफ़ प्रशासन सख़्त कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : 90 प्रतिशत से कम खाद्यान्न वितरण वाले पीडीएस डीलरों को डीएसओ की चेतावनी