Kolkata : बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया. सौमित्र चटर्जी कई बीमारियों की वजह से एक महीने से ज्यादा समय से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे.
इसे देखें…
अपने पिछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए सौमित्र
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सौमित्र चटर्जी को छह अक्टूबर को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका संक्रमण ठीक हो गया था लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ क्योंकि वह तंत्रिका तंत्र संबंधी जटिलताओं समेत कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
इसे पढ़ें…भगवान बिरसा मुंडा का गांव उलिहातू की हालत दयनीय, घोषणा ही बनकर रह गयी नेताओं के विकास के वायदे
अस्पताल ने एक बयान में कहा, “हम बेहद भारी मन से यह घोषणा कर रहे हैं कि सौमित्र चट्टोपाध्याय ने बेल व्यू क्लीनिक में रविवार (15 नवंबर 2020) को 12 बजकर 15 मिनट पर आखिरी सांस ली. हम उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”. पीएम नरेंद्र मोदी ने सौमित्र चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि उनके निधन से सांस्कृतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.