Dhanbad : धनबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. भूली ओपी क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने भूली ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची का मेडिकल जांच के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोलकाता में निधन, पीएम ने जताया शोक
धनबाद जिले भूली ओपी क्षेत्र के 65 वर्षीय मोहम्मद सलीम पर बच्ची के परिजनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. थाना को दिये आवेदन में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले इलाज के लिए हॉस्पिटल गई थी उसी दौरान मैंने अपनी बच्ची पास के रहने वाले मोहम्मद सलीम के यहां छोड़ दिया था. उसी दौरान मेरी बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया. साथ ही किसी से नहीं कहने की धमकी देता रहा. अस्पताल से लौटने के मेरी बेटी ने घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत भूली ओपी में की.
मामले की जांच कर रही है पुलिस:एएसपी
भूली ओपी में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयां पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे नए लॉ इन ऑडर एएसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना सही दिख रहा है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.