Deoghar : डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर पूरे राज्य में साइबर अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान देवघर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. एसपी अश्वनी सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 55 हजार नगद, 28 मोबाइल, 51 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 16 एटीएम कार्ड, 3 बाइक और 1 चेकबुक बरामद किया है.
इसे देखें…
साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
मिली जानकारी के अनुसार, मधुपुर अनुमंडल के मार्गोमुंडा थाना इलाके के खिजुरियाटांड़, मार्गोमुंडा बाजार, करौं थाना इलाके के गोविंदपुर सिंहपुर, पिछड़ीबांध और पथरोल थाना के भैरो से कुल 18 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सभी साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बन फर्जी मोबाइल नंबर से फोन कर फोन पे, केवाईसी अपडेट, एटीएम बंद होने, पेटीएम, ई वॉलेट और रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टाल कराकर भोले-भाले लोगों को तकनीकी जानकारी देने के संबंध में बताकर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करता थे.
इसे पढ़ें…अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोलकाता में निधन, पीएम ने जताया शोक
साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहा विशेष अभियान
झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और डीआइजी को आदेश दिया है कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें. विभिन्न माध्यमों से आम जनता को साइबर क्राइम व इसके रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं. पोस्टर, पर्चा, टेलीविजन, समाचार पत्र व वेबिनार के जरिए लोगों को इससे जागरूक करें. फर्जी पते पर सिमकार्ड बेचने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करें. डीजीपी ने कहा कि पुराने साइबर अपराधियों का पता लगाएं, जो जमानत पर बाहर हैं. उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखें और संदिग्ध पाये जाने पर उनकी जमानत रद्द कराएं. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर मजबूत अनुसंधान के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ट्रायल कराएं, ताकि ऐसे अपराधियों में भय हो.