New Delhi : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण अब भी थमती नजर नहीं आ रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना के हर रोज हजारों-लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं. 15 नवंबर को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 88 लाख के पार पहुंच गए. वहीं 82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09 प्रतिशत हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ें
देश में कोविड-19 के 41100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 8814579 हो गए. वहीं संक्रमण से 447 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 129635 हो गई.
उपचाराधीन मामलों की संख्या लगातार पांचवें दिन पांच लाख से नीचे
आंकड़ों के अनुसार, देश में 479216 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है. वहीं देश में 8205728 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जिससे संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.09% हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.47% है.
इसे भी पढ़ें:बुजुर्ग ने आठ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भारत में अगस्त से अक्टूबर के संक्रमण आंकड़े
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.
भारत में कुल नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए कल तक कुल 124836819 नमूनों की जांच हुई जिसमें से 8,05,589 मामलों की जांच शनिवार को हुई.
इसे भी पढ़ें:महात्मा गांधी की जान लेने वाले गोड़से को आज के दिन फांसी पर लटकाया गया
संक्रमण से देश में हुई लोगों की मौत
संक्रमण से हुई 447 लोगों की मौत में से महाराष्ट्र में 105, दिल्ली में 96, पश्चिम बंगाल में 53, उत्तर प्रदेश में 27 और केरल में 26 लोगों की मौत हुई. संक्रमण से देश में अब तक हुई कुल 129635 मौतों में 45914 महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 11508, तमिलनाडु में 11466, पश्चिम बंगाल में 7610, दिल्ली में 7519, उत्तर प्रदेश में 7354, आंध्र प्रदेश में 6854, पंजाब में 4428 और गुजरात में 3,797 लोगों की मौत हुई.
मंत्रालय ने कहा,मौत के 70% मामलों में लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. वहीं केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 36324 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग : कई माह के बाद संक्रमण के नए मामलों में आयी कमी
एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.वहीं, तेलंगाना में संक्रमण के अब तक के सबसे कम 661 मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 2.57 लाख हो गए.
राज्य सरकार द्वारा रविवार को दी जानकारी के अनुसार
इसमें कहा गया कि शनिवार शाम 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई. इससे मृतक संख्या बढ़कर 1404 हो गई.
इसे भी पढ़ें:साइबर अपराधियों पर देवघर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 धराए