Rajnagar (Shiv Charan) : राजनगर थाना अंतर्गत केन्दमुंडी गांव में विगत पहली सितंबर की रात रहस्यमय तरीके से हुए मुचीराम भकत के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया और आरोपी केन्दमुंडी गांव के ही अरुण भकत को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बीते 1 सितंबर की रात को केन्दमुंडी गांव में एक युवक की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : गुवा गोलीकांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर चढ़े श्रद्धा के फूल
शक के आधार पर शुरू की थी पूछताछ
युवक घर में अकेला था और उसका बड़ा भाई काम करने गया था. बड़ा भाई शाम को वापस लौटा तो घर के पुराने कमरे में युवक मुचीराम भगत की लाश मिली. पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली कि अरुण भगत और मुचीराम भगत के बीच कई बार गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर अरुण भकत से पूछ-ताछ शुरू की. बाद में सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : टाटीबा गांव के निकट दो कारों की भिड़ंत में तीन लोग घायल
हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा आरोपी के घर से बरामद
हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया. जिसे घटना के बाद अरुण ने अपने घर में छुपाया था. हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है. अरुण ने मुचीराम को घर में अकेला पाकर मौके का फायदा उठाया और सर के पीछे हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी और चुपचाप अपने घर चला गया था. आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चंदन कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक छोटू कुमार एवं सशस्त्र बल की भूमिका रही.