इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-flowers-of-reverence-offered-at-martyrs-memorial-on-the-anniversary-of-guava-shooting/">नोवामुंडी
: गुवा गोलीकांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर चढ़े श्रद्धा के फूल
: टाटीबा गांव के निकट दो कारों की भिड़ंत में तीन लोग घायल
: गुवा गोलीकांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर चढ़े श्रद्धा के फूल
शक के आधार पर शुरू की थी पूछताछ
युवक घर में अकेला था और उसका बड़ा भाई काम करने गया था. बड़ा भाई शाम को वापस लौटा तो घर के पुराने कमरे में युवक मुचीराम भगत की लाश मिली. पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली कि अरुण भगत और मुचीराम भगत के बीच कई बार गाली गलौज और लड़ाई झगड़ा हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर अरुण भकत से पूछ-ताछ शुरू की. बाद में सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-three-people-injured-in-a-two-car-collision-near-tatiba-village/">किरीबुरू: टाटीबा गांव के निकट दो कारों की भिड़ंत में तीन लोग घायल