Ranchi : पीएलएफआई उग्रवादी तुलसी पाहन के गिरफ्तार होने कि सूचना है. गौरतलब है की एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी तुलसी पाहन को अनगड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की तुलसी पहन की निशानदेही पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि तुलसी पहन के गिरफ्तार होने की अब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
इसे पढ़ें…JMM का सरकार से आग्रह : छठ घाटों पर अर्घ्य देने के प्रतिबंध को लिया जाये वापस
2015 में तुलसी ने रची थी बड़े राजनेता कि हत्या की साजिश
वर्ष 2015 में तुलसी पाहन ने एक बड़े राजनेता कि हत्या की साजिश रची थी. पीएलएफआई जोनल कमांडर तुलसी पाहन अपने एरिया कमांडर मंगल पांडेय और देव सिंह मुंडा के साथ मिलकर वर्ष तीन अप्रैल 2015 को उस राजनेता की हत्या करना चाहता था, पर इससे पहले पकड़ा गया. साथ ही उनकी योजना नगड़ी में एक पेट्रोल पंप को लूटने की भी थी. रांची पुलिस ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पीएलएफआई के कुल 7 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. तुलसी ने तीन मार्च 2015 में मधुकॉन कैंप तमाड़ में गाड़ियों को जलाने और फायरिंग करने की बात स्वीकारी थी. रांची के तत्कालीन एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने को मीडिया को बताया था कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि जोन्हा के आसपास पीएलएफआई के दो बड़े उग्रवादी अपने दस्ते के बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एडिशनल एसपी अभियान हर्षपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. छापेमारी के दौरान उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीन उग्रवादियों को पकड़ लिया. तीनों ने बताया कि नगड़ी में अन्य उग्रवादी छिपे हुए हैं. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई. छापेमारी के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग की, पर चार उग्रवादी गिरफ्तार कर लिए गए थे.
इसे पढ़ें…नीतीश कुमार के साथ तारकिशोर-रेणु देवी की होगी ताजपोशी