Jamshedpur (Ashok Kumar) : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से खेमाशुली स्टेशन पर चल रहा रेल चक्का जाम अब भी जारी है. इसका प्रभाव रेल सेवा पर बुरी तरह से पड़ा है. यात्री बेहाल हैं. पहले से ट्रेन में आरक्षण कराने वाले यात्री निर्धारित समय पर यात्रा करने के लिये स्टेशन पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर बताया जा रहा है कि ट्रेन रद्द हो गयी है. इसके बाद यात्रियों को वापस लौटना पड़ रहा है. आगे कब से ट्रेन चलेगी इसका जवाब भी किसी रेल अधिकारी के पास नहीं है. टाटा से हावड़ा के बीच रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित होने के कारण अधिकांश ट्रेनों को चक्रधपुर, मुरी और सीनी स्टेशन से ही डायवर्ट कर हावड़ा के लिये चलाया जा रहा है. ऐसे में टाटानगर स्टेशन के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. तीन दिनों से ट्रेनों के रद्द होने के कारण रेलवे को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है.
इसे भी पढ़ें : नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को सीआरपीएफ कैंप में राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस (12814/12813) ट्रेन, धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019/18034), बड़काकाना-आद्रा मेमू (08641/08642) पैसेंजर, पुरूलिया-आद्रा मेमू (08649/08650) पैसेंजर, टाटा-खड़गपुर मेमू (08055/08056) पैसेंजर, टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू (08060/08059) पैसेंजर, टाटा-खड़गपुर स्पेशल (08160), घाटशिला-हावड़ा (18033/18034) एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कुछ अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मार्ग बदलकर चल रही है ये ट्रेनें
धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13301/13302) ट्रेन का मार्ग पाथरडीह स्टेशन से बदला जा रहा है. इसी तरह से अहमदाबाद-हावड़ा (12834) एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (12819), पुरी-ऋषिकेश (18477) एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाआ जा रहा है. टाटानगर स्टेशन से होकर चलने वाली मुंबई और दिल्ली वाली सभी ट्रेनों को मुरी, चांडिल, बोकारो, आद्रा, खड़गपुर होकर चलाया जा रहा है.
टिकट के रुपये किये जा रहे रिफंड
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों के टिकट का पूरा रुपये रिफंड किया जा रहा है. इसके लिए अलग से काउंटर बनाये गये हैं. यात्रियों की परेशानी को देखते हुये टाटानगर स्टेशन पर अलग से हेल्पलाइन काउंटर भी खोला गया है. काउंटर पर यात्रियों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जा रहा है.
टाटानगर से खड़गपुर के लिये नहीं चल रही ट्रेनें
टाटानगर रेलवे स्टेशन से खड़गपुर के लिये पिछले तीन दिनों से एक भी ट्रेनों को नहीं खोला गया है. अगर किसी यात्री को खड़गपुर जाना है तो उन्हें चांडिल और मुरी पहुंचकर ट्रेन पकड़ना होगा. इसी तरह से हावड़ा के लिये भी टाटानगर स्टेशन से ट्रेनें नहीं चल रही है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: कुर्मी समाज के धरना-प्रदर्शन के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द