shubham kishore
Ranchi : 9 अक्टूबर को रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम का मैच होना है. मैच के एक दिन पहले खिलाड़ी अभ्यास करेंगे. इसके लिए स्टेडियम में विकेट तैयार कर लिया गया है. वैसे तो स्टेडियम के अंदर और बाहर मिलाकर 42 विकेट हैं. लेकिन इन दिनों रांची के मौसम को देखते हुए तीन इंडोर विकेट तैयार किया गया है. पढ़ें – रुपये की सेहत लगातार हो रही खराब, पहली बार डॉलर के मुकाबले 81 के पार पहुंचा रुपया
टीमों के अभ्यास का समय निर्धारित
आमतौर पर मैच से एक दिन पूर्व का अभ्यास ओवल मैदान के किनारे बने विकेटों में किया जाता है. लेकिन मौसम को देखते हुए इस बार इंडोर विकेट भी तैयार रखा गया है. जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अभ्यास का समय आठ अक्टूबर को दिन के एक बजे से चार बजे निर्धारित है. वहीं भारतीय टीम शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक अभ्यास करेगी. रात में अभ्यास करने के कारण बिजली सहित अन्य तरह की तैयारिया भी कर ली गई है. तीन इंडोर विकेटों में बॉलिंग मशीन भी लगी है. खिलाड़ी इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इंडोर में एक साथ तीन बल्लेबाज बैटिंग कर सकते हैं.
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए फिट
वहीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की प्लेइंग स्टाइल तेज विकटों पर खेलने की रही है. ताबड़तोड़ रन बनाने, तेज गेंदबाजी और खेल शैली परंपरागत क्रिकेट से थोड़ी अलग ही रही है. इसलिये उम्मीद की जा रही है कि उनके खिलाड़ी बुंडू की लाल क्ले वाली विकेट को अभ्यास के लिये चुन सकते हैं. वैसे ज्यादातर विकेट ऐसे बने हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए फिट हैं.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...