Search

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ूंगा

NewDelhi : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि यह तय हुआ है कि मैं चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि वे नामांकन के लिए जल्द ही तारीख तय करेंगे. कांग्रेस में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को लेकर चल रहीं तमाम अटकलों के बीच उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति साफ कर दी है.

राजस्थान का सीएम कौन होगा

श्री गहलोत ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि विपक्ष मजबूत हो. अशोक गहलोत ने जब पूछा कि क्या उनके अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान का सीएम कौन होगा... उनका जवाब था कि अगर मैं अध्यक्ष बनता हूं तो आगे की कार्रवाई पर सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव अजय माकन फैसला करेंगे. हालांकि अशोक गहलोत ने कहा कि मैं राहुल गांधी से कई बार अपील कर चुका हूं कि वे सभी की बात मानते हुए अध्यक्ष बने. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बनेगा wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp