LagatarDesk : आईपीएल (IPL) 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की चर्चाएं जोरो-शोरों से चल हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी नीलामी की तैयारियां करनी शुरू कर दी है. दिसंबर के मिड तक बीसीसीआई खिलाड़ियों की नीलामी कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल नीलामी की तारीख 16 दिसंबर होने की संभावना है. हालांकि आईपीएल 2023 लीग की तारीखें भी अभी तय नहीं की गयी हैं. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट को मानें तो टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च में हो सकती है. पहला मुकाबला महीने के चौथे हफ्ते में खेला जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद : चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद समेत 20 लाख कैश बरामद
इस बार आईपीएल में मेगा नहीं मिनी ऑक्शन होगा
बता दें कि आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी हुई थी. लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन आयोजित किया जायेगा. इस बार फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 95 करोड़ होगा. आईपीएल के पिछले सीजन की नीलामी में सभी टीम के पास केवल 90 करोड़ थे. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ी की नीलामी के लिए पांच करोड़ रुपये ज्यादा है. इसका मतलब है कि फ्रेंचाइजी 5 करोड़ से ऑक्शन की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी रिलीज किये गये खिलाड़ी की कीमत का भी इस्तेमाल वह नीलामी में कर सकते हैं. इतना ही नहीं ऑक्शन के एक हफ्ते पहले तक फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को ट्रेंड और ट्रांसफर कर सकती है. ऑक्शन के बाद फिर से विंडो खोला जायेगा.
इस बार होम और अवे फॉर्मेट में खेला जायेगा टूर्नामेंट
बता दें कि इस साल टूर्नामेंट के मैच होम और अवे फॉर्मेट में खेले जायेंगे. इससे पहले 2020 में कोराना के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया था. 2020 में आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में खेला गया था. जबकि 2021 में टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया. लेकिन अब कोरोना महामारी का खतरा कम हो गया है. ऐसे में लीग का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : अंडमान निकोबार में महसूस किये गये भूकंप झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता
अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकता है महिला आईपीएल
बताते चलें कि अगले साल की शुरुआत में महिला आईपीएल का पहला सीजन शुरू हो सकता है. महिला आईपीएल पर बात करते हुए गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई वर्तमान में बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल पर काम कर रहा है. हम अगले साल की शुरुआत में पहला सीजन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं. इसको लेकर अधिक जानकारी उचित समय पर दी जायेगी. महिला आईपीएल के अलावा बीसीसीआई लड़कियों के अंडर-15 एक दिवसीय टूर्नामेंट को 26 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच आयोजित करने जा रहा है. इसके मैच बेंगलुरु, रांची, राजकोट, इंदौर, रायपुर और पुणे में खेले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 545.652 अरब डॉलर रह गया कोष