Bermo (Bokaro) : बोकारो उपायुक्त के निजी तौर पर रखे गए कर्मचारी की स्कोर्पियो गाड़ी केचपेट में आने से एक 9 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि उसका सगा बड़ा भाईभी गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के बगदा में हुई है. घटना केबाद ग्रामीणों ने डीसी के निजी कर्मचारी की भी पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल है. घटना कीजानकारी मिलने के बाद मौके पर बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ एवं बड़ी संख्या पुलिस बल पहुंचीऔर ग्रामीणों के चंगुल से डीसी के निजी कर्मचारी को मुक्त कराकर ले गई.
पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीण उतेजित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसमार प्रखंडके बगदा निवासी दुर्गा महतो के पुत्र अनुप कुमार 11 वर्ष और आशीष कुमार 9 वर्ष बगदा बाजार सेसाइकिल से घर लौट रहे थे. बोकारो डीसी के निजी तौर पर रखे पीए अजीत पांडेय अपना घरकसमार प्रखंड के ही सिंहपुर गांव जा रहे थे. इसी बीच बगदा तालाब के पास अजीत पांडेय की तेजरफ्तार गाड़ी के चपेट में वे दोनों बच्चे आ गए. बताया जाता है कि काफी दूर तक बच्चों को घसीटकर ले गया, जिस कारण आशीष कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं उसके बड़े भाईअनुप कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन उन दोनों को बोकारो बीजीएच अस्पताल लेजाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. बताया जाता है किबालक की दुर्घटना से मौत जाने के कारण उग्र भीड़ ने अजीत पांडेय को घेरकर पिटाई कर दी. उनकेसाथ दो और व्यक्ति थे जो भागने में सफल रहे. कुछ देर में कसमार पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़को नियंत्रित किया. इसके बाद बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ एस एच झा, कसमार थानाप्रभारी राजेश रंजन, सहित पेटरवार, जरीडीह की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस एवं प्रशासन नेग्रामीण के साथ वार्ता कर ही रही थी. बात बनते नही देख पुलिस अजीत पांडेय को भीड़ से मुक्तकराकर जैसे ही ले जाने लगी, वैसे ही ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससेएक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घटनास्थल से कुछ दूर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों नेमोर्चा संभाला रखा है वहीं ग्रामीण भी दूसरी ओर अड़ा हुआ है. अभी भी दोनों और से महौल तनावपूर्णहै.