चुनाव से पहले ही सरकार ने हाजी हुसैन अंसारी को मंत्री बना दिया
मधुपुर से झामुमो ने पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन अंसारी को टिकट दिया है. उच चुनाव से पहले ही सरकार ने मंत्री बना दिया है. इस तरह भाजपा के प्रत्याशी का मुकाबला सिर्फ विधायक बनने के लिये नहीं होगा. वोटरों को मंत्री और विधायक में से एक को चुनना पड़ेगा. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी के रूप में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था https://lagatar.in/child-dies-due-to-bokaro-dc-pa-vehicle-clashes-between-villagers-and-police-soldier-injured/43389/https://lagatar.in/irfan-ansari-pledges-to-meet-cancer-victim-promises-to-help-in-treatment-also-celebrates-holi-2/43331/