Ranchi : रंग- उमंग का त्योहार होली झारखंड में कुछ छिटपुट घटनाओं के साथ परंपरागत- हर्षोल्लास संपन्न हो गया. राज्य के अलग- अलग जिले में जहां होली के दिन तीन लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं कई जगहों पर गोलीबारी की घटना हुई. इसके अलावा अलग- अलग सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – राजधानी समेत पूरे राज्य में आज का मौसम रहेगा साफ, गर्मी बढ़ने की संभावना
जानिए कहां कहां हुई अपराधिक घटनाएं
जमशेदपुर में दो जगहों पर हुई गोलीबारी
होली के दिन जमशेदपुर में गोलीबारी की दो घटनाएं हुई. पहली घटना जिले बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग टेकरी में सोमवार की देर रात गोली चलने की घटना घटी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा बरामद किया और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं दूसरी घटना उलीडीह थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की हुई. यहां शंकोसाई रोड नंबर 5 में कार पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक पक्ष ने हथियार निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला.
बोकारो में भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के बकरा गांव में सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक बच्चे की अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे की हालत गंभीर होने की वजह से उसे तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल में रेफर किया गया. घटना के बाद स्कॉर्पियो पलट गया. चालक भाग खड़ा हुआ. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए.
स्कॉर्पियो पर बोकारो के उपायुक्त राजेश कुमार सिंह के सहायक अजीत पांडेय सवार थे. उन्मादी भीड़ ने पांडेय की पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने पर कसमार थाने की पुलिस पहुंची.भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. हमले में डीसी के सहायक और दो पुलिसकर्मी अधमरा हो गए हैं.
गिरिडीह में हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका व्यक्ति का शव
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद शव को गिरिडीह-महेशमुंडा रेल लाइन पर फेंक दिया गया था. मामले की सूचना पर सोमवार को पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. इसके साथ ही मृतक के शिनाख्त में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल : चुनाव आयोग ने बरामद की 249 करोड़ की ड्रग्स, शराब और नकद राशि
बोकारो स्टील प्लांट के अंदर कैंटीन में मूसल से सिर पर मारकर युवक की हत्या
बोकारो स्टील प्लांट के SMS-2 स्थित पांडे कैंटीन में काम करने वाले आकाश गोप नामक युवक की हत्या बीती रात मूसल से उसके सिर पर वारकर कर दी गई. घटना रविवार की देर की है. जानकारी मिलने के बाद बीएससीटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रांची पुलिस लाइन में पोस्टेड जवान की संदेहास्पद मौत
रांची पुलिस लाइन में पोस्टेड पुलिस जवान बाबूलाल लकड़ा की सोमवार को संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. वह गढ़वा जिले का रहने वाला था. बताया गया कि औंधे मुंह गिरने से सिपाही की मौत हुई है. खाना खाने के बाद जवान बर्तन धोने के लिए निकला. इसी दौरान वह गिरा गया. गिरते ही जवान की मौत हो गई.
रांची के बुढमू में युवक की गोली मारकर हत्या
रांची के बुढमू थाना क्षेत्र के साडम गांव में सोमवार को होली के दिन खून की होली खेली गई. यहां मनोज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साडम गांव निवासी मनोज यादव की गांव में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की सुबह 8.40 बजे हुई.
मनोज गांव में खस्सी मीट लेने के लिए खड़ा था. इसी बीच दो अज्ञात अपराधी बाइक से आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोली की आवाज सुनकर अफरा तरफी मच गई.इसी बीच मनोज को भागने के क्रम में पैर में गोल लगी और वह गिर गया. अपराधियों द्वारा सामने जाकर मनोज के ऊपर गोली मार दी. इससे मनोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें –‘भूल-भुलैया 2’ के सेट से छोटा पंडित और Kartik Aryan ने फैंस को की स्पेशल तरीके से होली विश
चाईबासा में पेड़ से लटकता हुआ मिला दो युवती का शव
चाईबासा जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लाजोरा गांव में एक पेड़ से दो युवतियों की लटकता शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. शवों की पहचान 16 वर्षीय कैरी अंगरिया एवं 20 वर्षीय गुरुवारी कोड़ाह के रूप में की गई. प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही प्रतीत हो रहा है.
अलग अलग सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत
होली के दिन राज्य के अलग-अलग जिले में हुए सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. जिनमें खूंटी में दो, सिमडेगा में दो, हजारीबाग में एक, बोकारो और धनबाद में सड़क दुर्घटना में एक-एक लोगों की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल : चुनाव आयोग ने बरामद की 249 करोड़ की ड्रग्स, शराब और नकद राशि