Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सिंदरी में विगत 25 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ के आरोपी भाजपा नेता सतीश महतो को पुलिस ने सोमवार 10 अक्टूबर की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. सिंदरी डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी लोदना के तिलयबनी में एक रिश्तेदार के घर छिपा बैठा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रिश्तेदार के घर देर रात दबिश दी और आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. सतीश महतो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का करीबी बताया गया है.
इससे पहले पुलिस इसी मामले के दो आरोपी करण महतो और धनंजय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सिंदरी के हिंसक प्रदर्शन में 60 नामजद और लगभग 2000 अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी. अब भी जयराम महतो, बबलू महतो सहित कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. खुलेआम घूम रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धनबाद : अराजपत्रित कर्मचारियों ने 17 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए दिया धरना