Galudih (Prakash Das) : घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में तकरीबन सभी विभागों के स्टाॅल लगाए गए. शिविर का उद्घाटन मुखिया पविता सिंह ने ग्रामीणों के साथ संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. प्रखंड के अन्य पंचायतों की तरह बाघुड़िया पंचायत में भी ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना, जाॅब कार्ड तथा राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास आदि के आवेदन लिए गए. पेंशन तथा राशन कार्ड से संबंधित अधिकांश आवेदन का निष्पादन शिविर के दौरान ही कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस से हुए फैसला, पैंथर ने स्नेक्स को 5 रन से हराया
मुखिया ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
मुखिया ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है. लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना के पंप हाउस का मोटर खराब, जलसंकट
जल्द होगा आवेदनों का निष्पादन : बीडीओ
घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने लोगों से अपील की कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. जो लोग शिविर में आवेदन नहीं दे सके हैं, ऐसे लोग बाद में भी प्रखंड, अंचल या संबंधित विभाग में आवेदन देकर अपनी मांग रख सकते हैं. शिविर के माध्यम से कई लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र, जाॅब कार्ड आदि कार्यक्रम के दौरान सौंपा गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज आदि से संबंधित आवेदन दिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों का निष्पादन शीघ्र कर दिया जाएगा. ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके.