Jamshedpur (Ashok Kumar) : साकची में चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़ा जुगसलाई नया बाजार का कृष्णा भारद्वाज उर्फ कृष्णा शर्मा की बुरी हरकतों से तंग आकर माता-पिता ने उसे घर से निकालने के साथ-साथ जमीन जायदाद से भी दो माह पहले बेदखल कर दिया. इसके बाद वह हरिद्वार के एक प्रसिद्ध बाबा के यहां चेला के रूप में काम करता था. वह 10 दिनों पूर्व ही वहां से छुट्टी लेकर शहर आया था. इंटर पास कृष्णा ने शहर में कुल 12 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. 12वीं घटना को अंजाम देने के बाद वह पकड़ा गया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक सिर्फ पांच चोरी की घटनाओं का ही खुलासा किया है. मामले में साकची पुलिस ने कृष्णा के अलावा अन्य चार को भी गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा गुरुवार को एएसपी शुभांशु जैन और साकची थाना प्रभारी संजय कुमार ने साकची थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
इसे भी पढ़ें : सिपाही की नौकरी के नाम पर 514 छात्रों से हुई पांच करोड़ से अधिक की वसूली, न नौकरी मिली, ना ही न्याय
ब्राउन शुगर में खर्च करता था रोजाना 1000 रुपये
नशे की लत के कारण ही परिवार के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया था. उसने पूछताछ में पुलिस का बताया है कि वह एक हजार रुपये सिर्फ ब्राउन शुगर में खर्च करता था. इसके अलावा भी वह अन्य तरह का नशा करता है.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर का रहने वाला राजू शर्मा, साकची आमबगान झोपड़पट्टी का शंकर नाग उर्फ काना, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश नगर सिदो-कान्हो बस्ती का उत्तम प्रमाणिक और आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 का रहने वाला मो. राशिद उर्फ आशिफ शामिल है.
ये हुआ बरामद
गिरफ्तार पांचों के पास से पुलिस ने नकद 2.14 लाख रुपये, पांच मोबाइल पोन, छह पीस सलवार सूट का कपड़ा आदि बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में कृष्णा की बात करें तो वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है.
इन मामले का हुआ उद्भेदन
पांचों की गिरफ्तारी के बाद साकची पुलिस ने चोरी की पांच घटनाओं को उद्भेदन किया है. इसमें से एक कपड़ा दुकान भी शामिल है. इसके अलावा डॉ. जयंत के घर से बैग की चोरी हो गयी थी. बैग में नकदी और जेवर आदि थे. साकची के अलावा बिष्टुपुर के तीन मामले का भी खुलासा पुलिस टीम ने किया है.
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआइ योगेश यादव, एसआइ रेणुका किस्कू, दीपक कुमार मोर्य, रोहित कुमार, संतोष कुमार सेन के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी. पुलिस का कहना है कि कृष्णा को छोड़कर बारी सभी के खिलाफ शहर के सीतारामडेरा, जुगसलाई, मानगो, साकची, कदमा थाने में कुल 10 अलग-अलग मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में घर से चोरों ने उड़ाए 30 हजार नकद व फोन
Leave a Reply