Dhanbad: बाघमारा के मुराईडीह पुल के समीप 9 नवम्बर को मुर्गा व्यवसायी प्रकाश वर्मा एवम राजेश रवानी से 93 हजार की लूट घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. मामले की लेकर बरोरा थाना थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में उपयोग किया गया एक पल्सर बाइक को भी जपत किया गया है.
9 नवम्बर को हुई थी छिनतई
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि 9 नवम्बर को श्मशान काली मंदिर मुराईडीह पुल के समीप मुर्गा व्यवसायी से 93 हजार की लूट हुई थी. घटना के बाद भुक्तभोगी व्यवसायी ने थाना में सूचना देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दिया था. जिसमे मारपीट कर 93 हजार की लूट के बारे में बताया गया है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही थी. घटना के दूसरे दिन घटना में शामिल लोग इस खबर को जानकर फुलारीटाड़ में जमा हुए.
इसे भी पढ़ें- बड़कागांव के विस्थापितों को मुआवजा देने पर बनी सहमति-सीएम
आपस मे बटवारे के समय हुआ झगड़ा
लूट का अंजाम देने वाले लोग 14 हजार ही आपस मे बटवारा किये थे. 93 हजार की रकम की खबर के बाद आपस मे पैसे को लेकर बहसबाजी हो गयी. यह भनक पुलिस को भी लग गयी. जिसके बाद सभी पर नजर रखा जाने लगा. यह भी पता लगाया गया कि इनलोगो के पास कोई पल्सर बाइक है.
इसे भी पढ़ें- सुनिये ऑडियो SFC अफसरों को चाहिए 5 प्रतिशत तक कमीशन तब पास होगा बिल