Ranchi : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची शाखा के वर्ष 2019 के चुनाव को पुलिस मुख्यालय ने अमान्य घोषित कर दिया है. जांच प्रतिवेदन में प्रार्थी द्वारा याचिका में उठाये गये अधिकांश आरोप को पुलिस मुख्यालय ने सही पाया है. जिसे देखते हुए रांची जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के 2019 के चुनाव को अमान्य घोषित करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है.
एसएसपी ने दिया योगदान देने का आदेश
पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची शाखा के 2019 के चुनाव को अमान्य घोषित किये जाने के आदेश के बाद रांची एसएसपी भी एक्शन में हैं.
रांची एसएसपी ने मुख्यालय के आदेश मानेत हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा रांची के सभी कर्मियों को आदेश दिया है, कि सभी बिना देर किये पुलिस केंद्र रांची ऑफिस में योगदान देना शुरू करें.
पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची शाखा के चुनाव में गड़बड़ी हुई थी
यहां बता दें कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के रांची शाखा के चुनाव में गड़बड़ी हुई थी. चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत सचिंद्रनाथ पाठक ने की थी. इस संबंध में उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में शिकायत की थी.
हाइकोर्ट के आदेश पर आइजी मुख्यालय से रिपोर्ट की मांग की गयी थी. सचिंद्रनाथ पाठक का आरोप था कि सात पदों पर चुनाव होना था, लेकिन आठ पद पर चुनाव कराया गया. वहीं चुनाव के पहले से तय क्रम संख्या को बगैर किसी सूचना ट्राइशीट में बदल दिया गया था.