Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संदेश में कहा कि इंदिरा गांधी एक अजीम शख्सियत थीं. उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी, इंदिरा ने अपने पिता से राजनीति का ककहरा सीखा. इंदिरा गांधी तत्कालीन राजघरानों के पूर्वी पर्स समाप्त कराने को लेकर उठे तमाम विवाद के बावजूद तत्संबंधी प्रस्ताव को पारित कराने में सफलता हासिल करने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा महत्वपूर्ण फैसला लेने और पृथक बांग्लादेश के गठन और उसके साथ मैत्री और सहयोग संधि करने में सफल होने के बाद भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गई. उन्होंने कहा की इंदिरा की ऐतिहासिक कामयाबी के चलते उस समय देश में इंदिरा इज इंडिया इंडिया इज इंदिरा का नारा जोर शोर से गूंजता था.
इसे देखें –
चुटिया स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
चुटिया स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू एवं प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौंक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इसे पढ़ें – पाकिस्तानः मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा
राजनीति के दर्द को समझती थीं इंदिरा गांधी- आलोक दूबे
श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपने विचार रखते हुए प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा की इंदिरा गांधी अपने व्यक्तित्व को व्यापक बनाने के लिए उन्होंने खुद भी प्रयास किया, इंदिरा के बारे में सबसे सकारात्मक बात यह थी कि वह राजनीति के दर्द को समझती थीं और अपने साथियों से उनका बेहतरीन तालमेल था, गरीबी मुक्त भारत इंदिरा का एक सपना था हम सभी लोगों को मिलकर भारत से गरीबी को मिटाने के लिए काम करना चाहिए ताकि उनके सपनों को हकीकत में तब्दील किया जा सके.
इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं भूलाया जा सकता- लाल किशोर नाथ शाहदेव
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने जो देश के लिए किया उसे भुलाया नहीं जा सकता. अपने कार्यकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने कई महत्वपूर्ण और साहसिक फैसले लिए जिसे आज भी दुनिया लोहा मानती है.
इसे पढ़ें – सांसद ने बनाया बुक बैंक, दिसंबर तक 1 लाख किताबें जुटायेंगे
इंदिरा गांधी के फैसलों ने देश को बनाया मजबूत- आदित्य विक्रम जयसवाल
प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी के फैसलों ने देश को हर मोर्चे पर मजबूत बनाया. 18 मई 1974 को भारत ने दुनिया में अपनी परमाणु शक्ति का लोहा मनवाया था.,भारत ने इस देश का पहला परमाणु परीक्षण पोखरन में किया था जिसे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नाम दिया था स्माइलिंग बुद्धा.
इंदिरा गांधी ने देश में लायी हरित क्रांति- डॉ राजेश गुप्ता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में हरित क्रांति ला कर उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर किया तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सामने इतिहास और भूगोल बदल कर अपनी राजनीतिक दूरदर्शिता का परिचय दिया,आज देश उन्हें नमन कर रहा है भारत उनके कृतियों पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ सुयश,अमरजीत कुमार, आसिफ जियाउल,अनिल सिंह,कृष्णा सहाय, राजीव चौरसिया ,गोपी कृष्णा,उर्मिला प्रधान, रजनी देवी, सोनू सिंह ,पुनीत कुमार ,संजीव महतो, सौरव कुमार, बबलू कुमार शुक्ला,अंशु माला टोप्पनो,राजेश नायक मुख्य रुप से उपस्थित थे.
इसे पढ़ें – छठ में प्रसाद की चीजों को लेकर बरतें सावधानी