Kolkata : केंद्र सरकार ने देश के 300 से अधिक केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम के लाखों कर्मचारियों को झटका दिया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह कोरोना संकट के कारण अब केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम के कर्मियों का महंगाई भत्ता अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. 30 जून 2021 तक अब पीएसयू कर्मियों के डीए में वृद्धि नहीं होगी. यह निर्देश एक अक्टूबर 2020 से ही प्रभावी करने का निर्देश 19 नवंबर को जारी किया गया है.
इसे देखें-
केंद्रीय कर्मचारियों को अप्रैल से ही नहीं मिल रहा महंगाई भत्ता
गौरतलब है की कोरोना संकट के कारण केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अप्रैल से ही फ्रीज करने का निर्देश जारी किया गया था. उनका जून 2021 तक डीए यथावत रहेगा. वहीं एक जुलाई 2021 से इसमें वृद्धि या जो भी बदलाव होगा उसे दिया जाएगा. यह निर्देश अभी तक सिर्फ केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू था.
इसे पढ़ें – अस्पताल की लापरवाहीः श्राद्ध के दिन वापस जिंदा लौटा ‘कोरोना’ मृतक !
कोरोना संकट के बाद भी कोल इंडिया, सेल जैसे पीएसयू के कर्मचारियों के डीए नियमानुसार वृद्धि हो रही थी. बीते 3 तिमाही में इसमें बदलाव भी हुआ. वहीं एक अक्टूबर को चालू तिमाही में भी बदलाव हुआ. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे भी केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों की तरह फ्रीज करने का निर्देश जारी कर दिया है. यानि अब पीएसयू कर्मियों को एक जून 2020 के अनुसार ही डीए मिलेगा. अब एक जुलाई 2021 को डीए की दर पर फैसला होगा. इसे लेकर पीएसयू कर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बदलाव हर 6 महीने में होता है, वहीं पीएसयू में हर तीन महीने में डीए में बदलाव किया जाता है.