Maithon : ईसीएल की राजपुरा कोलियरी में चाल धंसने की घटना के बाद प्रबंधन की नींद खुली है. ईसीएल की सुरक्षा टीम व सीआईएसएफ ने मैथन पुलिस के सहयोग से 11 जनवरी की सुबह बरमुड़ी कोलियरी के आसपास जंगलों में छापेमारी कर 80 टन अवैध कोयला जब्त किया. कोयला ढोने में लगे 7 स्कूटर, एक स्कूटी व 6 सायकिल भी बरामद की गई है. अचानक की गई छापेमारी से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया और अपना स्कूटर आदि छोड़कर भाग निकले.
मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 28 ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त किया गया, जिसका कुल वजन करीब 80 टन है. जब्त सभी कोयले को बरमुड़ी कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया. जबकि स्कूटर, स्कूटी व साइकिलों को मैथन ओपी में रख गया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शिबू सोरेन के 79वें जन्मदिन पर एग्यारकुंड में झामुमो ने काटा केक