Barkagaon : इस दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसा होता है कि दूसरों को आश्चर्यचकित कर देता है. आपने दो पैर वाला मुर्गा-मुर्गी या चूजा देखा होगा, लेकिन अब हजारीबाग के बड़कागांव में चार पैरों वाला चूजा देखने को मिला है. प्रखंड के महुदी निवासी आशिक अंसारी के यहां एक अंडे से मुर्गी के इस चूजे ने जन्म लिया. यह खबर फैलते ही आशिक अंसारी के घर पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. मुर्गी के चार पैर वाले चूजे की चर्चा चहुंओर हो रही है.
इसे भी पढ़ें– धनबाद: अब पूरी दुनिया में छा रही ‘आधी आबादी’, इंजीनियरिंग में भी बढ़ा दबदबा
अनोखे चूजे की चारों ओर चर्चा
आशिक अंसारी व्यवसायी हैं और मुर्गी पालन का उन्हें यह शौक है. यह उनका व्यवसाय नहीं है. वह कहते हैं कि अल्लाताला की नेमत है कि आज इस मुर्गी के चूजे की बदौलत लोगों की भीड़ उनके घरों पर लगी है. लोग अपनी आंखों से देखकर तसल्ली कर रहे हैं कि ये वाकई सच है. मुर्गी का चूजा देखकर वे संतुष्ट हो जाते हैं कि ये चार पैरों वाला चूजा ही है.
इसे भी पढ़ें–कोडरमा: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की चपेट में आने से पलटी कार
Leave a Reply