Chatra : चतरा पुलिस ने जिले में आधुनिक तरीके से पुलिसिंग करने के उद्देश्य से नई योजना सतर्क का शुभारंभ किया है. एसपी राकेश रंजन के दिशा- निर्देश पर सतर्क योजना ई- बीट की बुधवार को शुरुआत की गई. इसके तहत जिले को अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से सदर थाना क्षेत्र के कुल 57 महत्वपूर्ण जगहों को चिह्नित कर उस जगह पर क्यूआर कोड ट्रैकिंग प्रणाली विकसित किया गया है.
बीट पुलिसिंग को आधुनिक तकनीक से मजबूत बनाएगी
यह प्रणाली पुरानी चली आ रही बीट पुलिसिंग को आधुनिक तकनीक से और ज्यादा मजबूत बनाएगी. इसके तहत बीट में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी और टाइगर मोबाइल के द्वारा अपने- अपने मोबाइल में इंस्टॉल ऐप के माध्यम से उक्त स्थानों पर क्यूआर कोड को पूर्व निर्धारित समय में स्कैन और फोटो लेकर अपलोड किया जाएगा. इसके माध्यम से वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग टीम का वास्तविक समय में निगरानी रख सकेंगे. साथ ही भी घटना या घटनास्थल का अपलोडेड फोटो देख सकेंगे. क्यूआर कोड ट्रैकिंग प्रणाली से प्राप्त होने वाले डेटा चतरा पुलिस के संसाधनों के प्रभावी ढंग से प्रयोग में सहायक होगा. इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए सदर थाना और पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी 10 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरफ्तार
[wpse_comments_template]