Ranchi : आज झारखंड की राजधानी रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरिज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. वहीं T20 ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो सुजीत मुंडा भी मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. सुजीत मुंडा को जेएससीए से 2 पास मिले है. सुजीत मुंडा महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं, उनका कहना है कि अगर आज धोनी मैच देखने आयेंगे तो उनकी ये तमन्ना भी पूरी हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआइएसएल में एमडी ने फहराया तिरंगा
Lagatar.in से खास बातचीत के दौरान सुजीत मुंडा ने बताया कि तमिलनाडु में 13 फरवरी से होने वाले मैच की प्रैक्टिस के लिए 1 फरवरी से 10 फरवरी तक जमशेदपुर में रहेंगे. उन्होंने रांची में टीम इंडिया की जीत का दावा किया. साथ ही धोनी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और सुभमन गिल के साथ सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की इच्छा जाहिर की. सुजीत मुंडा ने बताया कि वो आज पहले राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करेंगे और फिर मैच देखने जायेंगे. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से अपने और अपने परिवार के लिए जल्द से जल्द घर देने की भी गुहार लगाई.
[wpse_comments_template]