LagatarDesk : शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. पठान हर दिन धुंआधार कमाई कर रही है. तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34 से 36 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि पहले और दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन फिल्म कमाई थोड़ी कम हुई. इस तरह ‘पठान’ ने तीन दिन में भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने महज तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. (पढ़ें, मध्य प्रदेश : मुरैना में फाइटर जेट सुखोई 30 और मिराज 2000 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित)
#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023
दो दिनों में पठान ने 235 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया
बता दें कि शाहरुख औक दीपिका की फिल्म पठान ने दो दिनों का 235 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. वहीं इंडियन मार्केट में पठान ने दूसरे दिन 70 करोड़ कमाये थे. वहीं पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए पठान ने 106 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी. इस तरह हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई. पोस्ट पैनडेमिक में जहां कुछ फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन 50 करोड़ भी मुश्किल से पहुंचा. वहीं पठान ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया.
इसे भी पढ़ें : मांझी की नीतीश बाबू को सलाह – जाम छलकेंगे तभी तो आएंगे विदेशी मेहमान
बाहुबली 2 और केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पायी पठान
माना जा रहा था कि तीसरे दिन की कमाई के साथ ‘पठान’ नये रिकॉर्ड बनायेगी और बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. लेकिन अर्ली एस्टिमेट से यह बात खारिज हो गयी है. तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गयी. फिल्म ‘संजू’ ने तीसरे दिन 46.71 करोड़ , ‘बाहुबली 2’ ने 46.5 करोड़ , ‘केजीएफ 2’ ने 42.9 करोड़ , ‘टाइगर जिंदा है’ ने 45.53 करोड़ और ‘दंगल’ ने 41.34 करोड़ की कमाई की थी. जबकि पठान ने 34 से 36 करोड़ का बिजनेस किया.
इसे भी पढ़ें : चतरा : जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]