इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में 35 करोड़ का जमीन घोटाला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

‘बिहार में नहीं रूक रहे हैं पर्यटक’
जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं. लेकिन वह रूकते नहीं है. यहां कुछ घंटे समय बिताने के बाद वे पड़ोसी राज्य झारखंड चले जा रहे हैं. इससे राज्य के राजस्व का नुकसान हो रहा. जब बाहर के पर्यटक रुकेंगे ही नहीं तो विदेशी मुद्रा से राजस्व कैसे बढ़ेगा? इसलिए हम सीएम से शराबबंदी को समाप्त करने के लिए मांग करेंगे. मांझी ने कहा- शराबबंदी हटने से पर्यटन में 10 गुना बढ़ोतरी होगी. बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कहने से नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों को खाने-पीने के चीजों के प्रबंध करने से अंतरराष्ट्रीय स्थल कहलाएगा.
इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा कार्यक्रम में बदलाव, आज खगड़िया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री


