lagatarDesk: Indian Television के सबसे बड़े reality show BiggBoss ने कई लोगों की जिंदगी बदली है. इस शो ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. BiggBoss13 के पूर्व प्रतियोगी Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill को सभी जानते ही हैं. इस जोड़ी को फैंस ने Sidnaaz का नाम दिया था. इनकी जोड़ी काफी हिट हुई थी. इस जोड़ी ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनायी थी. शो में दोनों की केमेस्ट्री बहुत अच्छी लगी थी.
इसे भी पढ़ें : 2024 तक हर घर को नल से नहीं मिल पायेगा पानी, 20 साल में मात्र 8 प्रतिशत की ही हुई बढोतरी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Sidnaaz का नया पोस्टर
BiggBoss 13 के खत्म होने के बाद Sidharth और Shehnaaz ने album songs ‘एक तरफा’ और ‘भुला दूंगा’ में एक साथ अभिनय किया. अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है. इस जोड़ी का नया music video ‘Shona Shona’ release होने वाला है. इस गाने को सिंगर Neha Kakkar और उनके भाई Tony kakkar ने गाया और compose किया है. इस गाने को Agam mann और Azeem mann ने डायरेक्ट किया है. कल ही इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ है.
Shona Shona इस दिन होगा release
Tony kakkar, Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill तीनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने के पोस्टर को शेयर किया है. साथ ही इस गाने की release date भी बता दी गयी है. 25 december 2020 को यह गाना release होने वाला है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
पोस्टर release होते ही Sidnaaz के फैंस इस गाने को सुनने के लिए काफी excited हैं. इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है. Sidnaaz ने शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये.
इसे भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने पृथ्वी का ‘मिनी चांद’ ढूंढा , 1 दिसंबर को होगा सबसे पास