Adityapur ( Sanjeev Mehta) : गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस पंचायत स्थित इनफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड के रैयतों ने वादा खिलाफी के विरुद्ध पार्क में लगे कंपनियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है. कंपनियों ने पूर्व में जमीनदाताओं से जमीन खरीद कर नौकरी देने का वादा किया था. पिछले दिनों वादाखिलाफी के विरोध में जमीन दाताओं ने भाजपा नेता गणेश महाली के नेतृत्व में सरायकेला खरसावां डीसी को ज्ञापन सौंपा था और कंपनियों के वादाखिलाफी से अवगत कराते हुए आंदोलन की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सहायक आचार्य की तर्ज पर सहायक विधायक निर्वाचित करे चुनाव आयोग : कुणाल दास
दो कंपनियों ने नियोजन नहीं
कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ तीन बार वार्ता करने के बाद भी रैयतों को स्थायी नौकरी नहीं दी गई. नतीजतन गुरुवार से सभी रैयत अनिश्चितकालीन गेट जाम कर धरना पर बैठ गए हैं. बता दें कि कई वर्ष पूर्व इनफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगभग 50 एकड़ जमीन रैयतदारों से खरीदी गई थी. जिसमें लगभग 20 एकड़ जमीन में तीन कंपनी अवस्थित है. वहीं दो कंपनियों द्वारा जमीनदाताओं से वादाखिलाफी कर अभी तक नियोजन नहीं दिया गया. जिसमें ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और श्रीउन्नत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ आज जमीन दाताओं का आक्रोश उभर पड़ा.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सहायक आचार्य की तर्ज पर सहायक विधायक निर्वाचित करे चुनाव आयोग : कुणाल दास
लखाई सोनरे जमीन दाताओं के समर्थन में उतरे
जमीनदाता युधिष्ठिर कुंभकार ने बताया कि जमीन दाताओं द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. लेकिन कंपनी द्वारा उचित पहल नहीं की गई. हम लोगों से हमारे पूर्वजों की जमीन क्षेत्र के विकास के लिए कंपनियों ने औने- पौने दामों में खरीदने के बाद भी आज हमें रोजगार के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. वहीं जमीन दाताओं के समर्थन में लखाई सोनरे ने कहा कि कंपनी द्वारा जमीनदाता को हमेशा धोखा देने का काम किया गया है, अब बर्दाश्त से बाहर है. झारखंड सरकार ने 75% स्थानीय को रोजगार देने की बात कही है यहां तो रैयतों को भी रोजगार मिलना नामुमकिन सा लग रहा है. इस अनिश्चित कालीन गेट जाम में स्थानीय नेता लखाई सोरेन, सर्वेश्वर कुंभकार, नित्यानंद कुंभकार, युद्धिधिर कुंभकार, संजय कुंभकार, निर्मल कुंभकार, अर्जुन कुंभकार, चंडी कुंभकार, रमेश कुंभकार, गुणाधर पाल, दीपक कुंभकार, सुरेश मंडल के साथ काफी संख्या में जमीनदाता डटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : कृषि कानून के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रही दुकानें
[wpse_comments_template]