Koderma : जिले में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. डोमचांच डेडिकेटेड कोविड सेंटर में मरीजों ऑक्सीजन और बेड की कमी हो रही है. इस कठिन समय में श्री राम सेवा संगठन कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं. श्री राम सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष लखन राणा ने बताया कि वे जरुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं. संगठन के सदस्य अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट भी उपलब्ध करा रहे हैं.
जरुरतमंदों के लिए जंबो ऑक्सीजन उपलब्ध
लखन राणा ने बताया कि संगठन द्वारा दर्जनों पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है, जो कोरोना संक्रमितों के शव के अंतिम संस्कार में परिजनों का सहयोग करेंगे. श्रीराम सेवा संगठन की तरफ से कोरोना मरीजों के लिए 2 जंबो सिंलेडर 24X7 उपलब्ध है. संगठन ने कुछ सदस्यों का फोन नंबर जारी किया है. जिन्हें भी ऑक्सीजन सिंलेडर की जरुरत होगी, वे फोन करके मदद ले सकते हैं.
ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए संपर्क करें :
लखन राणा 9113740380
राम कुमार 6203089700
श्याम देव पासवान 9065911710
श्याम सुंदर यादव 8969670141
आकाश कुमार 7488343094