NEW DELHI : देश में एक दिन में कोविड-19 के 37,975 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91.77 लाख के पार चले गये, जिनमें से 86 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 91,77,840 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद कोविड से मरने वाले की संख्या बढ़कर 1,34,218 हो गयी. इन 480 लोगों में से 121 लोग राष्ट्रीय राजधानी के हैं.
इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex और Nifty में तेजी
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत
इसमें कहा गया है कि देश में लगातार 14 दिन से उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है. अभी कुल 4,38,667 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 86,04,955 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की दर 93.76 प्रतिशत हो गयी.वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गये थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 नवम्बर तक कुल 13.36 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,99,545 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 480 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 121, पश्चिम बंगाल के 47, महाराष्ट्र के 30, हरियाणा के 28, कर्नाटक के 24, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के 23-23 और केरल के 22 लोग थे.
इसे भी पढ़ें – कश्मीरी पण्डितों के लिए शहीद होने वाले गुरू तेग बहादुर की पुण्यतिथि, 14 वर्ष में दिया था वीरता का परिचय
1,34,218 लोगों की मौत वायरस से हुई
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,34,218 लोगों की मौत वायरस से हुई है. इनमें से महाराष्ट्र के 46,653, कर्नाटक के 11,678 , तमिलनाडु के 11,622, दिल्ली के 8,512, पश्चिम बंगाल के 8,072, उत्तर प्रदेश के 7,582, आंध्र प्रदेश के 6,948,पंजाब के 4,631 और गुजरात के 3,876 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई , उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – 26 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे तीसरे री-इन्वेस्ट एक्सपो का उद्घाटन
महाराष्ट्र के ठाणे में 634, औरंगाबाद में 141 नये मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के एक दिन में 634 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,24,222 गये. वहीं सोमवार को 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,609 हो गयी. ठाणे में 6,548 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,12,065 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड-19 के 141 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 42,500 हो गये. वहीं दो लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,136 हो गई. औरंगाबाद में 141 नए मामलों में से 125 औरंगाबाद शहर और 16 ग्रामीण इलाकों में सामने आये. यहां अभी 767 लोगों का इलाज चल रहा है और 40,597 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – थावरचंद गहलोत करेंगे दिव्यांगजनों के लिए आज एडीआईपी शिविर का उद्घाटन