LagatarDesk: South Indian एक्ट्रेस Rashmika Mandanna को National Crush Of India 2020 Female का खिताब मिला है. इन्होंने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इन 4 वर्षों में Rashmika की 10 ही फिल्में आई हैं और ये फिल्में South Indian में हिट रही थी. Rashmika के फैंस हमेशा ही उनकी खूबसूरती की तारीफ करते रहते हैं. तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत Rashmika इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली personality बन गई हैं.
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex और Nifty में तेजी
Rashmika ने tweet करके फैंस को आभार व्यक्त किया
Rashmika ने Twitter पर tweet के जरिये अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने एक screenshot के साथ प्यारा सा caption भी लिखा है. उनके फैंस Twitter पर #NationalCrushRashmika को ट्रेंड कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
जानें सोशल मीडिया पर कितने हैं followers
Rashmika सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वो अपनी क्यूट और खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. Rashmika traditional और western दोनों ही लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं. इनके फैंस इन्हें expression queen भी कहते हैं. Rashmika के Instagram पर 10.9M और Twitter पर 2.3M followers हैं.
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पण्डितों के लिए शहीद होने वाले गुरू तेग बहादुर की पुण्यतिथि, 14 वर्ष में दिया था वीरता का परिचय
आइये जानते हैं इनकी फिल्मों के बारे में
अब तक Rashmika की लगभग 10 फिल्में आ चुकी हैं. Dear comrade, Geetha Govindam, Sarileru Neekevvaru, Bheeshma, Chalo, Kirik Party, Chamak, Devadas, Anjani Putra, Yajamana etc.
National Crush Of India 2020 Male
National Crush Of India 2020 Male के बारे में कहा जा रहा है कि विजय देवरकोंडा ने यह खिताब हासिल किया है. फिल्म अर्जुन रेड्डी के साथ रिकॉर्ड तोड़ते हुये, इन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है. विजय ने Arjun Reddy, Dear, comrade, Geetha Govindam, Taxiwala, World Famous Lover, सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की है.