Washington: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन को वित्त मंत्री पद के लिए चुना है. सत्ता हस्तांतरण की योजना के जानकार एक व्यक्ति के मुताबिक, अब येलेन बाइडन की आर्थिक नीतियों को आकार और दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभायेंगी. येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी. बाइडन की योजना से परिचित एक व्यक्ति ने येलेन के नामांकन की पुष्टि की है.
इससे पहले भी परिपाटी को तोड़ते हुए येलेन फेडरल रिजर्व की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं. उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े बैंक की कमान 2014 से 2018 तक संभाली थी. लेकिन बाद में वे बाइडन के प्रचार अभियान की सलाहकार बनीं. येलेन बाइडन की अहम सलाहकार और उनके आर्थिक एजेंडे की प्रवक्ता भी होंगी. पदभार संभालने के बाद उन्हें महामारी के कारण कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था की चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा.
इसे भी पढें – CoronaUpdate: 24 घंटे में मिले 37975 नये केस, साढ़े 91 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित मरीज
बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की. जिसमें तीन महिलायें शामिल हैं और ऐसा पहली बार है, जब जलवायु के लिए विशेष दूत को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाया जायेगा.
बाइडन चाहते हैं कि एंटनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री, एलेजांद्रो मायोरकस को गृह मंत्री, लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत और अरविल हैन्स को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया जाये. हैन्स इस पद के लिए नामित होने वाली पहली महिला होंगी.
बाइडन ने पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी को जलवायु के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत के पद के लिए नामित करने की घोषणा की. केरी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में इस पद पर बैठने वाले पहले अधिकारी होंगे. वहीं जेक सुलिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नामित किया गया है.
जॉन कैरी होंगे बाइडन के जलवायु दूत
पेरिस जलवायु समझौते के प्रमुख वास्तुकारों में से एक जॉन कैरी को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने का एक और मौका मिल रहा है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें जलवायु दूत के तौर पर नामित किया है.
बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम ने इसपर विस्तृत जानकारी नहीं दी. लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने की बात स्पष्ट कर दी. कैरी जलवायु परिवर्तन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के पहले सदस्य होंगे.
कैरी ने ट्वीट कर कहा कि, अमेरिका को जल्द एक ऐसी सरकार मिलेगी. जो जलवायु संकट को एक राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे के तौर पर देखेगी.
उन्होंने कहा कि मुझे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हमारे सहयोगियों और जलवायु संकट के युवा नेताओं के साथ राष्ट्रपति के जलवायु दूत के तौर पर इस मुद्दे को उठाने पर गर्व है.
इसे भी पढ़ें –झूठ फैलाया गया कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में बाइक-कार की रिकॉर्ड बिक्री हुई